अमेरिकी विमान हवा में टकराए, ईंधन भरने के दौरान हादसा, एक की बच गई जान 6 जवान लापता

अमेरिकी विमान हवा में टकराए, ईंधन भरने के दौरान हादसा, एक की बच गई जान 6 जवान लापता

  •  
  • Publish Date - December 6, 2018 / 06:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

टोक्यो। जापानी तट के पास इंधन भरने के दौरान दो अमेरिकी एयरक्रऑफ्ट में बड़ी चूक हो गई। तेल भरने के दौरान हवा में दो अमेरिकी एयरक्रॉफ्ट आपस में टकरा गए। इसमें एक जवान को बचा लिया गया है जबकि 6 अमेरिकी जवान लापता हैं। सैनिकों का पता लगाने सर्च ऑपरेशन जारी है। दुर्घटनाग्रस्त होने वाले एयरक्रॉफ्ट में एफ-18 फाइटर जेट और सी-130 शामिल हैं। आशंका जताई जा रही है इंधर भरने के दौरान दोनों विमान आपस में क्रैश हो गए हैं।

पढ़ें-पाकिस्तान सरकार लोगों पर लगाएगी ‘पाप कर’, जानिए क्या है यह सिन टैक्स

बताया जा रहा है सी-130 पर पांच और एफ-18 पर दो सर्विसमैन सवार थे। दोनों विमान दक्षिणी जापान के इवाकुनी स्थित मरीन कॉर्प एयर स्टेश ने उड़ान भरी थी, सर्च ऑपरेशन में जापान आर्मी अमेरिका की मदद कर रही है। आपको बतादें जापान में अमेरिका के करीब पचास हजार आर्मी तैनात हैं।

पढ़ें- मेडिकल साइंस का चमत्कार, मृत महिला के गर्भाशय से स्वस्थ बच्ची का जन…

घटना के बाद अमेरिकी बयान भी सामने आया है जिसमें उन्होंने जापान की मदद की तारीफ की साथ ही बताया कि दोनों विमान नियमित ट्रेनिंग का हिस्सा थी, फिलहाल हादसे की जांच जारी है।