105 people died in Pakistan due to heavy rains || Image- PTV File
105 people died in Pakistan due to heavy rains: इस्लामाबाद: पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश के कारण पांच और लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 116 हो गई है। पाकिस्तान के शीर्ष आपदा नियंत्रण निकाय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) इस वर्ष 26 जून से ही वर्षा से संबंधित क्षति पर नजर रख रहा है। पाकिस्तान में 26 जून को मानसून की पहली बारिश हुई थी।
READ MORE: Road Accident News: अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बाइक, तीन युवकों की हुई मौत
एनडीएमए के अनुसार, पंजाब प्रांत में मूसलाधार बारिश से चार लोगों की मौत हो गई जबकि 38 व्यक्ति घायल हो गए। वहीं सिंध प्रांत में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
105 people died in Pakistan due to heavy rains: पाकिस्तान में बारिश के कारण जो 116 मौतों हुई हैं उनमें से पंजाब में 44, खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में 37, सिंध में 18, बलूचिस्तान में 16 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
पाकिस्तान में बारिश के कारण कुल 253 लोग घायल हुए हैं। इनमें में पंजाब में 149, खैबर पख्तूनख्वा में 55, सिंध में 40, बलूचिस्तान में चार और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में पांच लोग घायल हुए हैं। पंजाब प्रांत में पिछले 48 घंटे में बारिश के कारण होने वाली घटनाओं में चार बच्चों सहित कम से कम 11 लोग मारे गए हैं तथा कई घायल हुए हैं।
प्रांत के अधिकांश हिस्सों में व्यापक बारिश हुई, जिससे निचले इलाके जलमग्न हो गए और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। एनडीएमए ने बताया कि 485 मकान आंशिक रूप से या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं जबकि 117 पशुधन की हानि हुई।
READ ALSO: चीन 31 अगस्त से एक सितंबर तक तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा: वांग यी
105 people died in Pakistan due to heavy rains: अधिकारियों ने 25 बचाव अभियान संचालित किए हैं और फंसे हुए कम से कम 262 लोगों को बचाया गया है। इस बीच, देश के विभिन्न भागों में बारिश की सूचना मिली है और वर्षा बृहस्पतिवार तक जारी रहने की संभावना है। राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार, वर्तमान में उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर बना एक सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र (एलपीए) अगले 24 घंटे में पाकिस्तान को प्रभावित कर सकता है।