दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति चीन पहुंचे

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति चीन पहुंचे

  •  
  • Publish Date - January 4, 2026 / 12:34 PM IST,
    Updated On - January 4, 2026 / 12:34 PM IST

हांगकांग, चार जनवरी (एपी) दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग चार दिवसीय यात्रा पर रविवार को चीन पहुंचे।

यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब ताइवान को लेकर चीन और जापान के बीच बढ़े तनाव के बाद चीन दक्षिण कोरिया के साथ संबंधों को और मजबूत करने का इच्छुक है। ताइवान एक स्वशासित द्वीप है। चीन इसे अपना संप्रभु क्षेत्र बताकर इस पर दावा करता है।

चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने रविवार को अपनी खबर में बताया कि ली बीजिंग पहुंच गए हैं। जून में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ली जे म्युंग की चीन की यह पहली यात्रा है। इस दौरान ली अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग से मुलाकात करेंगे। यह सिर्फ दो महीनों में उनकी दूसरी बैठक होगी।

चीन के साथ बढ़े तनाव के बीच जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने नवंबर में कहा था कि यदि चीन ताइवान के खिलाफ कार्रवाई करता है तो उनके देश की सेना भी इसमें शामिल हो सकती है।

एपी सिम्मी देवेंद्र

देवेंद्र