श्रीलंका के विपक्ष के नेता ने विक्रमसिंघे को रचनात्मक सहयोग देने का आश्वासन दिया

श्रीलंका के विपक्ष के नेता ने विक्रमसिंघे को रचनात्मक सहयोग देने का आश्वासन दिया

  •  
  • Publish Date - July 21, 2022 / 08:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

कोलंबो, 21 जुलाई (भाषा) श्रीलंका के विपक्ष के नेता सजीत प्रेमदासा ने बृहस्पतिवार को नवनियुक्त राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघ से भेंट की और उन्हें अपनी पार्टी की ओर से उनकी सरकार को रचनात्मक सहयोग की पेशकश की।

विक्रमसिंघे को बृहस्पतिवार को श्रीलंका के आठवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलायी गयी। उनके पूर्ववर्ती गोटबाया राजपक्षे देश से भाग गये थे और पिछले सप्ताह उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। देश 1948 के बाद से सबसे बुरे आर्थिक दौर से गुजर रहा है।

समागी जना बालवेगाया (एसजेबी) के नेता प्रेमदासा ने राष्ट्रपति चुनाव में विक्रमसिंघे को टक्कर देने का अपना इरादा जाहिर किया था लेकिन वह अंतिम घड़ी में चुनावी मुकाबले से पीछे हट गये थे और उन्होंने सत्तारूढ श्रीलंका पोडूजना पेरामुना पार्टी (एसएलपीपी) के अलग धड़े के सदस्य डुल्लास अलाहप्पेरूमा को समर्थन दिया।

समाचार पोर्टल ‘न्यूज फर्स्ट डॉट इक’ के अनुसार विक्रमसिंघे से भेंट के बाद प्रेमदासा ने कहा कि उनके साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में खुलकर विचारों का आदान-प्रदान किया गया।

भाषा

राजकुमार देवेंद्र

देवेंद्र