Storm in America Today News: भयंकर तूफान ने जमकर मचाई तबाही, चपेट में आकर 27 लोगों की मौत, तबाह हो गए 5000 से अधिक घर
Storm in America Today News: भयंकर तूफान ने जमकर मचाई तबाही, चपेट में आकर 27 लोगों की मौत, तबाह हो गए 5000 से अधिक घर
Storm in America Today News: भयंकर तूफान ने जमकर मचाई तबाही / Image Source: File
- केंटुकी में तूफान से 18 लोगों की मौत
- मिसौरी में भीषण तूफान से 5 लोगों की मौत
- तूफान के कारण विस्कॉन्सिन और टेक्सास सहित कई राज्यों में बिजली और जनजीवन प्रभावित
केंटुकी: Storm in America Today News अमेरिका के समूचे मध्य-पश्चिम और दक्षिण भाग में तूफान के कारण कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 18 लोगों की मौत केंटुकी में आए बवंडर के कारण हुई। केंटुकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने शनिवार को बताया कि उनके राज्य में 18 लोगों की मौत हुई तथा 10 अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केंटुकी में आए विनाशकारी तूफान ने मकानों एवं वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा अनेक लोगों को बेघर कर दिया।
Storm in America Today News बेशियर ने बताया कि राज्य की दो दर्जन सड़कों के कुछ हिस्से बंद कर दिए गए हैं और कुछ को फिर से खोलने में कई दिन लग सकते हैं। उन्होंने कहा कि मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है। मिसौरी में भी कई लोगों की मौत हुई है। मिसौरी के सेंट लुईस की मेयर कारा स्पेंसर ने बताया कि उनके शहर में पांच लोगों की मौत हो गई, 38 लोग घायल हो गए और 5,000 से अधिक मकान प्रभावित हुए।
ये तूफान शुक्रवार को आई भीषण मौसम प्रणाली का हिस्सा थे जिसके कारण विस्कॉन्सिन में बवंडर आया, ग्रेट लेक्स क्षेत्र में लाखों लोगों को बिजली के बिना रहना पड़ा तथा टेक्सास में भीषण गर्म हवाएं चलीं। शुक्रवार अपराह्न आए तूफान के कारण इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, पेड़ एवं बिजली के खंभे गिर गए। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। स्पेंसर ने कहा, ‘‘यह वाकई विनाशकारी है।’’

Facebook



