Nepal Latest News: सुशीला कार्की ने संभाली अंतरिम प्रधानमंत्री पद की कमान.. संसद भंग, अगले साल होंगे चुनाव, PM मोदी ने दी बधाई

नेपाल में यह सत्ता-परिवर्तन ‘जेन-जी’ आंदोलन के बाद हुआ है, जिन्होंने केपी शर्मा ओली की सरकार को गिराया। 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल के युवाओं ने अपना विरोध शुरू किया था, लेकिन यह विरोध हिंसक प्रदर्शन में बदल गया था।

  •  
  • Publish Date - September 13, 2025 / 12:15 PM IST,
    Updated On - September 13, 2025 / 12:25 PM IST

Nepal Latest News || Image- ANI File

HIGHLIGHTS
  • नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की
  • संसद भंग, मार्च 2026 में होंगे आम चुनाव
  • जेन-जेड आंदोलन के बाद ओली सरकार का पतन

Nepal Latest News: काठमांडू: नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने नवनियुक्त प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की सिफारिश पर शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा (नेपाली संसद)को भंग कर दिया। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सदन 12 सितंबर 2025 को रात्रि 11 बजे से भंग हो गया। नोटिस में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने नए संसदीय चुनाव कराने की तारीख 21 मार्च, 2026 तय की है। पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की ने शुक्रवार रात नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। वह अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगी।

READ MORE: भारत ने फलस्तीन पर द्वि-राष्ट्र समाधान वाले संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया

छह महीने के भीतर नए संसदीय चुनाव कराने का दायित्व

इसके साथ ही नेपाल में कई दिनों से जारी राजनीतिक अनिश्चितता का अंत हो गया क्योंकि कथित भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंधों के खिलाफ युवाओं के हिंसक प्रदर्शन के चलते मंगलवार को के पी शर्मा ओली को अचानक प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने 73 वर्षीय कार्की को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति पौडेल ने कहा कि नयी कार्यवाहक सरकार को छह महीने के भीतर नए संसदीय चुनाव कराने का दायित्व सौंपा गया है।

नयी प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में नेपाल के प्रधान न्यायाधीश, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, सुरक्षा प्रमुख और राजनयिक समुदाय के सदस्य शामिल हुए। पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित एकमात्र पूर्व प्रधानमंत्री थे। कार्की की नियुक्ति की खबर मिलते ही ‘जेन जेड’ समूह के युवाओं ने काठमांडू के महाराजगंज स्थित शीतलनिवास स्थित राष्ट्रपति कार्यालय के बाहर जीत का जश्न मनाया। वर्ष 1997 से लेकर 2012 तक के बीच जन्में युवाओं को आम तौर पर ‘जेन जेड’ पीढ़ी के नाम से जाना जाता है।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, जिसमें लिखा, “नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण करने पर सुशीला कार्की को हार्दिक शुभकामनाएं। नेपाल के भाई-बहनों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए भारत पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।” इससे पहले, विदेश मंत्रालय (एमईए) ने परिवर्तन के दौर में काठमांडू के साथ संबंधों को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। विदेश मंत्रालय ने कहा, “हम नेपाल में माननीय श्रीमती सुशीला कार्की के नेतृत्व में नई अंतरिम सरकार के गठन का स्वागत करते हैं। हमें उम्मीद है कि इससे शांति और स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा।” मंत्रालय ने आगे कहा, “एक निकट पड़ोसी, एक लोकतांत्रिक देश और एक दीर्घकालिक विकास साझेदार के रूप में, भारत दोनों देशों के लोगों के कल्याण और समृद्धि के लिए नेपाल के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा।”

नेपाल में यह सत्ता-परिवर्तन

Nepal Latest News: बता दें कि सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं। शनिवार को उनके नाम का ऐलान हुआ और उसी शाम सुशीला कार्की को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शपथ दिलाई। अंतरिम सरकार के गठन के साथ नेपाल की संसद को भंग करते हुए आम चुनाव कराने का प्रस्ताव दिया गया है।

READ ALSO: PAK vs OMAN: एशिया कप में पाकिस्तान ने जीता अपना पहला मुकाबला.. कमजोर ओमान की टीम को 93 रनों से रौंदा, देखें स्कोरकार्ड

नेपाल में यह सत्ता-परिवर्तन ‘जेन-जी’ आंदोलन के बाद हुआ है, जिन्होंने केपी शर्मा ओली की सरकार को गिराया। 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल के युवाओं ने अपना विरोध शुरू किया था, लेकिन यह विरोध हिंसक प्रदर्शन में बदल गया था। केपी शर्मा ओली की सरकार के कई मंत्रियों के घर फूंक दिए गए थे। यहां तक कि, इस आंदोलन के दबाव में केपी शर्मा ओली को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। फिलहाल केपी शर्मा ओली की जगह नेपाल की कमान सुशीला कार्की के हाथों में आ गई है।

Q1. सुशीला कार्की कौन हैं?

नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधान न्यायाधीश रह चुकी हैं।

Q2. नेपाल में आम चुनाव कब होंगे?

21 मार्च 2026 को नेपाल में आम चुनाव कराए जाएंगे।

Q3. केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा क्यों दिया?

सोशल मीडिया प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जेन-जेड आंदोलन से दबाव में इस्तीफा दिया।