तालिबानी नेता ने ईद के संदेश में अधिकारियों से मतभेद दूर करने का आग्रह किया

तालिबानी नेता ने ईद के संदेश में अधिकारियों से मतभेद दूर करने का आग्रह किया

  •  
  • Publish Date - April 6, 2024 / 08:12 PM IST,
    Updated On - April 6, 2024 / 08:12 PM IST

इस्लामाबाद, 6 अप्रैल (एपी) रमजान के अंत में ईद-उल-फितर के अवकाश से पहले शनिवार को जारी एक संदेश में तालिबान के शीर्ष नेता हिबतुल्ला अखुंदजादा ने अधिकारियों से अपने मतभेदों को दूर करने और देश की सेवा के लिए काम करने का आग्रह किया।

तालिबान में किसी भी मुद्दे पर सार्वजनिक तौर पर असहमति बहुत ही कम देखी जाती है, लेकिन कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने तालिबान नेतृत्व के निर्णय पर, विशेष रूप से महिला शिक्षा पर प्रतिबंध को लेकर असहमति व्यक्त की थी।

हिबतुल्ला अखुंदजादा के संदेश को उज्बेक और तुर्कमान समेत सात भाषाओं में जारी किया गया।

अखुंदजादा ने कहा कि तालिबान अधिकारियों को ‘‘ आपसी भाईचारे के साथ रहना चाहिए। असहमति और स्वार्थ से बचना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि तालिबान के भीतर असहमति के कारण ही सोवियत आक्रमण और साम्यवाद के खिलाफ युद्ध हार गए और मतभेदों के चलते ही अफगानिस्तान में शरिया लागू नहीं हो पाया।

एपी खारी माधव

माधव

माधव