अमेरिका: माता-पिता की हत्या के आरोपी किशोर पर ट्रंप की हत्या की साजिश रचने का आरोप

अमेरिका: माता-पिता की हत्या के आरोपी किशोर पर ट्रंप की हत्या की साजिश रचने का आरोप

  •  
  • Publish Date - April 13, 2025 / 10:50 PM IST,
    Updated On - April 13, 2025 / 10:50 PM IST

मिलवाउकी (अमेरिका), 13 अप्रैल (एपी) विस्कॉनसिन के एक किशोर पर आरोप लगाए गए हैं कि उसने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या करने और सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए ‘‘पैसे जुटाने’’ के मकसद से अपने माता-पिता की कथित तौर पर हत्या की। हाल में जारी किये गए संघीय वारंट में यह दावा किया गया।

पिछले महीने ‘वाउकेशा काउंटी’ के अधिकारियों ने निकिता कैसाप (17) पर अपनी मां तातियाना कैसाप और सौतेले पिता डोनाल्ड मेयर की हत्या करने, चोरी और अन्य अपराधों को अंजाम देने के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया था।

अधिकारियों का आरोप है कि किशोर ने फरवरी में मिलवाउकी हत्याकांड को अंजाम दिया था। वह वहां से 14,000 अमेरिकी डॉलर नकद लेकर भाग गया था। उसे पिछले महीने कंसास में गिरफ्तार किया गया।

संघीय अधिकारियों ने कैसाप पर अपने माता-पिता की हत्या की साजिश रचने, ड्रोन और विस्फोटक खरीदने तथा अपनी योजनाओं को एक रूसी वक्ता समेत दूसरों के साथ साझा करने का आरोप लगाया है।

एडॉल्फ हिटलर की प्रशंसा करने वाले तीन पन्नों के यहूदी विरोधी घोषणापत्र में उसके इरादों का विस्तृत विवरण दिया गया है।

एपी सुभाष सिम्मी

सिम्मी