ऑस्कर समारोह का सीधा प्रसारण शुरू होने से पहले आठ श्रेणियों के पुरस्कार दे दिए जाएंगे

ऑस्कर समारोह का सीधा प्रसारण शुरू होने से पहले आठ श्रेणियों के पुरस्कार दे दिए जाएंगे

  •  
  • Publish Date - February 23, 2022 / 02:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

लास एंजिलिस, 23 फरवरी (भाषा) अमेरिका की संस्था ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ ने निर्णय लिया है कि वर्ष 2022 के ऑस्कर समारोह के दौरान आठ श्रेणी में विजेताओं को, सीधे प्रसारण से पहले पुरस्कार दिए जाएंगे।

इस बाबत नामित लोगों और अकादमी के सदस्यों को मंगलवार को एक पत्र भेज कर बदलाव की सूचना दी गई। बताया गया है कि ऑस्कर के प्रसारण के दर्शकों की घटती संख्या में सुधार के लिए यह बदलाव किया गया है।

सीधा प्रसारण शुरू होने से एक घंटा पहले 94वें अकादमी पुरस्कार आरंभ होंगे जिसके तहत आठ श्रेणियों- लघु वृत्तचित्र, फिल्म संपादन, मेकअप और केश सज्जा, गीत, उत्पादन डिजाइन, एनिमेटेड शॉर्ट, लाइव एक्शन शॉर्ट और ध्वनि में पुरस्कार दिए जाएंगे।

भाषा यश शाहिद

शाहिद