lawrence bishnoi gang/ IBC24
Lawrence Bishnoi: Canada: कनाडा में भारत का मशहूर गैंग लॉरेंस बिश्नोई नेटवर्क का आतंक एक बार फिर सामने आया है। गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लन ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए दावा किया है कि उनके साथियों ने एक लोकल रेस्टोरेंट मालिक के तीन से चार ठिकानों पर फायरिंग की है।
हालांकि गैंग ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी भी ली और कहा कि ये कार्रवाई “रेस्टोरेंट मालिक के गलत रवैये” के विरोध में की गई है। गोल्डी ढिल्लन ने आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट मालिक अपने कर्मचारियों के साथ बुरा बर्ताव करता है और उन्हें समय पर वेतन नहीं देता और जब कर्मचारी अपनी मेहनत की कमाई मांगते हैं तो उन्हें बुरी तरह धमकाया जाता है।
फायरिंग के कुछ घंटों बाद ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लन ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी और फेसबुक पोस्ट के माध्यम से इस घटना की जिम्मेदारी ली। उसने लिखा, “जो मजदूरों का हक़ खाएगा, वो अब चैन से नहीं रहेगा। हमने पहले समझाया, फिर चेतावनी दी, अब एक्शन लिया है। अगली बार और बड़ा होगा।”
पोस्ट के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर हुई हैं जिसमें गोली लगे हुए एक रेस्टोरेंट का फ्रंट दिखाई दे रहा है, हालांकि इनकी पुष्टि स्थानीय पुलिस ने अभी तक नहीं की है।
Lawrence Bishnoi: कनाडा की पुलिस ने घटनास्थलों की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है लेकिन स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। टोरंटो और वैंकूवर जैसे शहरों में पहले भी भारत से जुड़े गैंगस्टरों की गतिविधियाँ सामने आती रही हैं लेकिन इस बार सीधी फायरिंग ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज देखें जा रहे हैं और रेस्टोरेंट मालिक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने अब तक किसी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नेटवर्क भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों में फैला हुआ है। कनाडा, यूके और अमेरिका में इस गैंग के कई सदस्य शरण लिए हुए हैं। गोल्डी ब्रार और गोल्डी ढिल्लन जैसे नाम कनाडा में सक्रिय हैं और सोशल मीडिया के जरिए धमकियाँ देने का ये कोई पहला मामला नहीं है।
इससे पहले भी कई पंजाबी गायक, व्यापारियों और एनआरआई लोगों को इस गैंग की ओर से धमकियाँ मिल चुकी हैं, जिनमें फिरौती माँगना, डराने-धमकाने और हमला करने जैसी घटनाएँ शामिल रही हैं।