जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे मशहूर सुपरस्टार, लगा प्रॉस्टीट्यूट्स को हायर करने का आरोप

जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे मशहूर सुपरस्टार, लगा प्रॉस्टीट्यूट्स को हायर करने का आरोप superstar reached jail, accused of hiring prostitutes

जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे मशहूर सुपरस्टार, लगा प्रॉस्टीट्यूट्स को हायर करने का आरोप

Accused of Hiring Prostitutes

Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: September 14, 2022 10:02 am IST

Accused of Hiring Prostitutes: चीन। मशहूर चाइनीज सुपरस्टार ली यीफेंग को लेकर हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि ली यीफेंग को गिरफ्तार किया गया है। उन पर कई सेक्स वर्कर्स को हायर करने का आरोप लगा है। पिछले कुछ दिनों में चीन की सरकार ने चाइना की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर अपना शिकंजा कसा है। अब तक कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनमें स्टार्स गैरकानूनी काम करते पकड़े गए हैं। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read more: धड़ल्ले से की जा रही थी शराब की बिक्री, महिलाओं ने मिलकर उठाया ऐसा कदम, फटी रह गई प्रशासन की भी आंखे 

Accused of Hiring Prostitutes: इस बारे में बात करते हुए चीन के सरकारी मीडिया ने कहा-’35 साल के ली को हिरास्त में लिए जाने के बाद पुलिस ने उन पर चार्जशीट दाखिल की है। इसमें ली पर वेश्यावृत्ति को बढ़ावा दिए जाने के आरोप लगे हैं। रिपोर्ट की मानें तो ली ने भी इन आरोपों को लगाए जाने के बाद इन्हें स्वीकार कर लिया है।’

 ⁠

ली यीफेंग को कई इंटरनैशनल ब्रैंड ने हायर किया हुआ था। अब ली के इस केस में फंसने के बाद ज्यादातर ब्रैंड्स ने ली का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है। ली तब मशहूर हुए थे जब उन्होंने 2021 की बायॉपिक में माओ का किरदार निभाया था।

Read more: मां से बिछड़ा तो लोगों ने बनाया खिलौना, शासन ने ग्रामीणों को समझाइश देकर किया सतर्क 

Accused of Hiring Prostitutes: बता दें कि ली पहले ऐसे स्टार नहीं हैं जो इस तरह के आरोपों में गिरफ्तार किए गए हैं। पिछले अगस्त में सिंगर क्रिस वू को भी रेप किए जाने के आरोपों में अरेस्ट किया गया था। इसके अलावा एक्ट्रेस जेंग शुआंग को 46 मिलियन डॉलर के टैक्स चोरी के आरोप में भी गिरफ्तार किया गया था।

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में