जिस तेल टैंकर में आग लगी थी, उसे श्रीलंकाई समुदी सीमा से बाहर किया जा रहा है

जिस तेल टैंकर में आग लगी थी, उसे श्रीलंकाई समुदी सीमा से बाहर किया जा रहा है

  •  
  • Publish Date - October 3, 2020 / 05:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

कोलंबो, तीन अक्टूबर (भाषा) श्रीलंका के पूर्वी तट के समीप समुद्र में जिस तेल टैंकर में आग लगी थी उसे श्रीलंकाई समुद्री प्रदूषण मुआवजा दावे के लंबित रहने के बावजूद देश की समुद्री सीमा से हटाया जा रहा है । एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पनामा पंजीकृत यह न्यू डायमंड टैंकर कुवैत से 270,000 मीट्रिक टन कच्चा तेल लेकर भारत आ रहा था और तीन सितंबर को उसके इंजन कक्ष में ब्वॉयलर में विस्फोट हो जाने से आग लग गयी।

श्रीलंका की नौसेना भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल की मदद से तीन दिन बाद आग बुझा पायी। इस काम में श्रीलंका की नौसेना के दो जहाज, भारतीय नोसैसेना के एक जहाज और तटरक्षक बल की तीन नौकाओं को लगाया गया था।

अटॉनी जनरल कार्यालय ने यहां शनिवार को बताया कि इस टैंकर को समुद्री सीमा से हटाया जा रहा है जबकि श्रीलंका के समुद्री पर्यावरण सुरक्षा प्राधिकरण एवं अटॉर्नी जनरल ने देश द्वारा समुद्री प्रदूषण दावा करने की सलाह दी थी और वह अभी लंबित है।

अटॉनी जनरल कार्यालय ने पहले कहा था कि जहाज के मालिक 44 करोड़ रूपये के श्रीलंकाई दावा का निस्तारण करने पर राजी हो गये हैं।

हालांकि देश की नोसेना ने कहा कि दावे का निस्तारण लंबित रहने के बीच तेल टैंकर को हटाने की अनुमति दे दी गयी है।

भाषा राजकुमार उमा

उमा