रूसी अदालत ने नवलनी की सजा के खिलाफ दूसरी अपील भी खारिज की

रूसी अदालत ने नवलनी की सजा के खिलाफ दूसरी अपील भी खारिज की

  •  
  • Publish Date - October 19, 2022 / 12:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

मॉस्को, 18 अक्टूबर (एपी) रूस में एक अदालत ने जेल में बंद विपक्ष के नेता एलेक्सी नवलनी की नौ साल की सजा को चुनौती देते हुए दायर की गई दूसरी अपील भी मंगलवार को खारिज कर दी।

नवलनी (46) को धोखाधड़ी और अदालत की अवमानना के आरोपों में दोषी करार देते हुए मार्च में सजा सुनाई गई थी।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के धुर विरोधी नवलनी को जर्मनी से लौटने पर जनवरी 2021 में गिरफ्तार किया गया था। वह नर्व-एजेंट जहर दिए जाने के बाद जर्मनी में उससे उबर रहे थे।

नवलनी क्रेमलिन पर खुद को जहर देने का आरोप लगाते हैं। बहरहाल, रूसी अधिकारी इस आरोप को खारिज करते हैं।

एपी गोला पारुल

पारुल