येकातेरिनबर्ग (रूस), 19 जुलाई (एपी) रूस में जासूसी के आरोप में वॉल स्ट्रीट जनरल के पत्रकार इवान गेर्शकोविच के खिलाफ दर्ज मुकदमे की सुनवाई शुक्रवार को अंतिम चरण में पहुंच गई है। अदालत के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
गेर्शकोविच, वॉल स्ट्रीट जनरल और अमेरिकी सरकार उनपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर चुके हैं।
अमेरिकी अधिकारियों और वॉल स्ट्रीट जनरल पिछले महीने शुरू हुए मुकदमे को जालसाजी और गैरकानूनी बताते हुए खारिज कर दिया था।
गेर्शकोविच (32) को मार्च 2023 में येकातेरिनबर्ग में रिपोर्टिंग करते समय हिरासत में लिया गया था, तब से वह हिरासत में हैं। वह सोवियत संघ के विघटन के बाद के रूस में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किसी पश्चिमी देश के पहले पत्रकार हैं।
एपी जोहेब मनीषा
मनीषा