वेब डेस्क। क्या कभी ऐसा संभव है कि आप अपने टीवी पर एक ऐसे नेता का भाषण सुन रहे हो जो मनुष्य नहीं बल्कि रोबोट हो, और अपसे जुड़ी हर स्थानीय समस्या जैसे शिक्षा, आवास, बुनियादी सुविधाएं और स्वास्थ्य आदि से जुडे़ हर मुद्दे पर अपनी राय, आप के अनुसार रख सके। अब ऐसा संभव है। न्यूजीलैंड के एक कारोबारी गेरिसन ने एक ऐसा रोबोट तैयार किया है जो की आर्टिफिशल इंटेलिजेंस मतलब कृत्रिम बुद्धिमत्ता के सहारे आप से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी राय रख सकता है।
मिस्र की माॅडल ने ऐसे केला खाया कि हो गई जेल, देखिए वीडियो
इसको तैयार करने वाले गेरिसन का कहना है कि मौजूदा समय में राजनीति में कई पूर्वाग्रह है और ऐसा लगता है कि दुनिया कई मुश्किल मुद्दों का हल खोजने में नाकामयाब हो रही है। दूसरी ओर टेक इन एशिया मैगजीन इस रोबोट के सिस्टम को परफेक्ट तो नहीं मानती लेकिन उनका यह विचार सैम की बात से मेल खाता है कि आने वाले समय में विभिन्न देशों के बीच बढ़ती राजनीतिक और सांस्कृतिक खाई को दूर करने में इस तरह के रोबोट मदद कर सकते है।
माॅल में नग्न घूमती रही लड़की, देखें वायरल वीडियो
आपको बता दे कि फिलहाल कानूनी रूप से यह संभव नहीं लेकिन यदि इस रोबोट को चुनाव लड़ने की मंजूरी मिलती है तो यह आने वाले समय में चुनाव भी लड़ सकता है। अपको बता दें कि इसको तैयार करने वाले गेरिसन मानते है कि सैम नाम का यह रोबोट कानूनी सीमाओं में रहकर काम कर सकता है।