भारत-अमेरिका संबंधों के लिए इससे ज्यादा अहम क्षण पहले कभी नहीं रहे:सांसद शूमर

भारत-अमेरिका संबंधों के लिए इससे ज्यादा अहम क्षण पहले कभी नहीं रहे:सांसद शूमर

  •  
  • Publish Date - September 29, 2021 / 11:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

वाशिंगटन, 29 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के कुछ दिन बाद एक शीर्ष अमेरिकी सांसद ने बुधवार को कहा कि भारत और अमेरिका के संबंधों के लिए इससे ज्यादा महत्वपूर्ण क्षण पहले कभी नहीं रहे।

मोदी की तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा शनिवार को संपन्न हुई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 76वें सत्र को संबोधित किया, पहले प्रत्यक्ष क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लिया और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

सांसद चक शूमर ने अमेरिका-भारत रणनीतिक एवं साझेदारी मंच के चौथे सम्मेलन में कहा, ”भारत और अमेरिका के बीच संबंधों के लिए शायद इतना महत्वपूर्ण क्षण कभी नहीं रहा, जितना अभी है।”

उन्होंने तीन दिवसीय ऑनलाइन कार्यक्रम के पहले दिन कहा, ”अगर हम अपने सामान्य मूल्यों पर खरे उतरते हैं, अगर हम आर्थिक विकास के अवसर पैदा करते हैं और अगर हम साझा रक्षा सुनिश्चित करते हैं, तो मेरा मानना ​​है कि अगली पीढ़ी वास्तव में धरती पर दो सबसे बड़े लोकतंत्रों की ताकत पर बनी समृद्धि की दुनिया का आनंद ले सकती है। मैं वादा करता हूं कि मैं उस नेक लक्ष्य को हासिल करने के लिए हरसंभव कोशिश करूंगा।”

भाषा शफीक वैभव

वैभव