हमास के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंधों के तीसरे दौर में ईरान से गाजा के धन हस्तांतरण पर ध्यान

हमास के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंधों के तीसरे दौर में ईरान से गाजा के धन हस्तांतरण पर ध्यान

  •  
  • Publish Date - November 14, 2023 / 09:10 PM IST,
    Updated On - November 14, 2023 / 09:10 PM IST

वाशिंगटन, 14 नवंबर (एपी) अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि उसने हमास के अधिकारियों के एक समूह, फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद के सदस्यों पर तीसरे दौर के प्रतिबंध लगाए हैं जो ईरान से गाजा में धन भेजने का काम करते हैं।

अमेरिका ने एक लेबनानी मुद्रा विनिमय सेवा पर भी रोक लगा दी है।

अमेरिका के वित्त विभाग की ओर से ये पाबंदियां ब्रिटेन के साथ समन्वय से लगाई गई हैं। हमास द्वारा सात अक्टूबर को इजराइल पर किए गए अचानक हमले के जवाब में यह कदम उठाया गया है।

इन पाबंदियों के तहत चिह्नित लोगों और कंपनियों के अमेरिकी लोगों के साथ कारोबार करने पर रोक होगी।

वित्त विभाग ने कहा कि हमास और उसके सहयोगियों के खिलाफ तीन दौर की पाबंदियों का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय वित्त प्रणाली का हमास के चरमपंथियों द्वारा दुरुपयोग होने से रोकना है।

वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने ईमेल से भेजे गए एक बयान में कहा कि हम अपने साझेदारों के साथ हमास के वित्तीय ढांचे को कमजोर करने, उन्हें बाहरी वित्तपोषण से अलग-थलग करने और उनके वित्तपोषण के नये ‘चैनलों’ पर रोक लगाने के लिए निर्णायक तरीके से काम कर रहे हैं।

भाषा वैभव पवनेश