ट्रंप के समर्थन में हजारों लोगों ने की रैलियां, खुश हुए डोनाल्ड ट्रंप, कहा- समर्थकों से मुलाकात करूंगा

ट्रंप के समर्थन में हजारों लोगों ने की रैलियां, खुश हुए डोनाल्ड ट्रंप, कहा- समर्थकों से मुलाकात करूंगा

  •  
  • Publish Date - December 13, 2020 / 04:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

वाशिंगटन, 13 दिसंबर (एपी) अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को पलटने की मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोशिशों के समर्थन में हजारों लोगों ने वाशिंगटन में रैलियां कीं। राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने जीत हासिल की है।

ये भी पढ़ें- आज CM भूपेश बघेल की रेडियो वार्ता लोकवाणी की 13 वीं कड़ी का प्रसार…

न्यूयॉर्क के वेस्ट प्वाइंट में थलसेना-नौसेना के बीच फुटबाल मैच देखने के लिए जा रहे ट्रंप का मरीन वन हेलीकॉप्टर एक रैली के ऊपर से गुजरा, जिसके देखकर उनके समर्थक उत्साहित हो गए।

इन रैलियां में ट्रंप के अधिकतर समर्थकों ने मास्क नहीं पहना था। ऐसा माना जा रहा है कि बाइडन को 46वें राष्ट्रपति के तौर पर औपचारिक रूप से निर्वाचित करने के लिए ‘इलेक्ट्रॉरल कॉलेज’ की बैठक से मात्र दो दिन पहले अपनी ताकत दिखाने के लिए ये रैलियां की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें- रन विथ छत्तीसगढ़ का आयोजन, सुबह मंत्रियों ने लगाई दौड़, सीएम भूपेश …

ट्रंप का कार्यकाल 20 जनवरी को समाप्त होगा, लेकिन उन्होंने हाल में हुए चुनाव में बाइडन से हार स्वीकार नहीं की है और चुनाव में ‘‘धोखाधड़ी के निराधार’’ आरोप लगाए हैं, जिन्हें विभिन्न अदालतों ने खारिज कर दिया है।

ट्रंप ने रैलियों को लेकर हैरानी जताते हुए शनिवार सुबह कहा, ‘‘वाह, धोखाधड़ी को रोकने के लिए वाशिंगटन (डी.सी.) में हजारों लोग एकत्र हो रहे हैं। मुझे इसकी जानकारी नहीं थी, लेकिन मैं उनसे मुलाकात करूंगा।’’