Three killed in Afghanistan bomb blast
इस्लामाबाद, 9 मार्च (एपी) । अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में बृहस्पतिवार को हुए एक बम धमाके में तालिबान द्वारा नियुक्त एक प्रांतीय गवर्नर सहित तीन लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
स्थानीय पुलिस प्रमुख मोहम्मद आसिफ वजीरी ने बताया कि बाल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ में गवर्नर कार्यालय में हुए बम धमाके में प्रांतीय गवर्नर दाऊद मुजमल और दो अन्य लोगों की मौत हो गई।
read more: मरियम नवाज ने सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद का ‘तत्काल’ कोर्ट मार्शल करने की मांग की
वजीरी के मुताबिक, फिलहाल किसी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, इसके पीछे इस्लामिक स्टेट (आईएस) के क्षेत्रीय सहयोगी इस्लामिक स्टेट इन खोरासन प्रॉविन्स (आईएसकेपी) का हाथ माना जा रहा है, जो तालिबान के मुख्य प्रतिद्वंद्वियों में से एक है।
आईएसकेपी ने अगस्त 2021 में तालिबान के एक बार फिर हुकूमत में आने के बाद अफगानिस्तान में हमले तेज कर दिए हैं। तालिबान के गश्ती दल और अल्पसंख्यक शिया समुदाय के लोग उसके निशाने पर रहे हैं।
read more: Damoh News: जिला अस्पताल के कर्मचारियों से मारपीट, अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से किया वार