बुडापेस्ट, 15 जुलाई (एपी) हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान की रूस और चीन समेत कुछ देशों के नेताओं के साथ बैठकें करने के बाद यूरोपीय संघ (ईयू) के शीर्ष अधिकारी हंगरी की मेजबानी में आयोजित होने वाली अनौपचारिक बैठकों का बहिष्कार करेंगे। यूरोपीय आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी।
आयोग के प्रवक्ता एरिक मेमर ने सोमवार को ‘एक्स’ पर लिखा कि यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष और अन्य शीर्ष पदाधिकारियों का बैठकों का बहिष्कार करने का अत्यंत असामान्य फैसला ईयू की हंगरी की अध्यक्षता शुरू होने के बाद की हालिया घटनाओं की रोशनी में सामने आया है।
हंगरी ने एक जुलाई को ईयू की क्रमिक अध्यक्षता संभाली थी। उसके बाद से उसके प्रधानमंत्री ओरबान ने यूक्रेन, रूस, अजरबैजान, चीन और अमेरिका की यात्रा की है । विभिन्न देशों की यात्रा को उन्होंने यूक्रेन में रूस के युद्ध को समाप्त करने के लिए मध्यस्थता के उद्देश्य से संचालित ‘शांति मिशन’ नाम दिया।
ओरबान की सरकार के रूस से मित्रवत रिश्ते हैं और उसने यूक्रेन को समर्थन देने के अधिकतर ईयू सदस्य देशों की नीति का विरोध किया है।
बहिष्कार का फैसला हंगरी की मेजबानी में होने वाली अनौपचारिक बैठकों के लिए है। यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जैसे शीर्ष पदाधिकारियों की जगह पर वरिष्ठ नौकरशाह इनमें भाग लेंगे।
एपी वैभव राजकुमार
राजकुमार