पूर्वी नेपाल, भूटान और बांग्लोदश में भूकंप के झटके महसूस किये गये

पूर्वी नेपाल, भूटान और बांग्लोदश में भूकंप के झटके महसूस किये गये

  •  
  • Publish Date - April 5, 2021 / 07:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

काठमांडू/ढाका, पांच अप्रैल (भाषा) नेपाल के पूर्वी हिस्से, भूटान और उत्तरी बांग्लादेश में सोमवार रात 5.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये।

नेपाल के माई रिपब्लिका अखबार के मुताबिक, भूकंप के चलते जानमाल को किसी तरह का नुकसान होने की सूचना नहीं है।

भूकंप का केंद्र भारत में सिक्किम की राजधानी गंगटोक के पूर्व-दक्षिणपूर्व से 25 किलोमीटर दूर था।

अखबार के मुताबिक, भूकंप के तेज झटके महसूस होने के बाद नेपाल के पूर्वी जिलों में भारी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल आए।

उधर, भूटान के अखबारों की खबरों के मुताबिक फिलहाल भूकंप संबंधी अंतराष्ट्रीय रिपोर्ट में विरोधाभास है। कुछ का कहना है कि भूकंप का केंद्र सिक्किम में था, जबकि अन्य का कहना है कि इसका केंद्र भूटान के सम्त्से में था।

भूटान की मीडिया के मुताबिक, नुकसान के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि, जानमाल को किसी तरह का नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है। साथ ही, कहा कि सम्त्से में करीब पांच सेकेंड तक भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये।

वहीं, ढाका ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, भूकंप के झटके उत्तरी बांग्लादेश के पंचगढ़ में भी महसूस किए गए, जिसके चलते लोग घरों से बाहर भागे।

पंचगढ़ की उपायुक्त सबीना यास्मीन ने कहा कि उन्हें अब तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

भूकंप के झटके कथित तौर पर चीन के कुछ हिस्सों में भी महसूस किये गये।

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष