तुर्किये की संसद ने स्वीडन की नाटो सदस्यता पर काफी समय से लंबित मतदान कराने पर सहमति जताई

तुर्किये की संसद ने स्वीडन की नाटो सदस्यता पर काफी समय से लंबित मतदान कराने पर सहमति जताई

  •  
  • Publish Date - January 23, 2024 / 09:45 PM IST,
    Updated On - January 23, 2024 / 09:45 PM IST

अंकारा, 23 जनवरी (एपी) तुर्किये ने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल होने के स्वीडन के प्रयास पर काफी समय से लंबित मतदान करने पर सहमति जताई है।

इसके साथ ही स्वीडन के सैन्य गठबंधन में शामिल होने की दिशा में बड़ी बाधा दूर हो सकती है।

नाटो का सदस्य तुर्किये स्वीडन को संगठन में शामिल करने संबंधी प्रक्रिया को एक साल से अधिक समय से टालता रहा है। उसका आरोप है कि स्वीडन का रुख उन देशों के प्रति बहुत नरम रहा है जिन्हें वह सुरक्षा के लिए खतरा मानता है।

उसने स्वीडन से मांग की है कि वह कुर्द आतंकवादियों और उस नेटवर्क के सदस्यों के प्रति सख्त रुख आए जिसे अंकारा 2016 में असफल तख्तापलट के लिए जिम्मेदार मानता है।

तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने स्वीडन को संगठन में शामिल करने संबंधी प्रोटोकॉल को अनुमोदन के लिए सांसदों को भेजा था, जिसके बाद संसद की विदेशी मामलों की समिति ने विधायी प्रक्रिया के पहले चरण में स्वीडन को शामिल करने को पिछले महीने सहमति दे दी थी।

एर्दोआन की पार्टी और उसके राष्ट्रवादी सहयोगियों के पास संसद में बहुमत है।

भाषा सिम्मी पवनेश

पवनेश