ट्रंप प्रशासन ने संघीय व्यय पर रोक हटाने के आदेश का पूरी तरह पालन नहीं किया: अमेरिकी अदालत

ट्रंप प्रशासन ने संघीय व्यय पर रोक हटाने के आदेश का पूरी तरह पालन नहीं किया: अमेरिकी अदालत

  •  
  • Publish Date - February 11, 2025 / 12:35 AM IST,
    Updated On - February 11, 2025 / 12:35 AM IST

वाशिंगटन, 10 फरवरी (एपी) अमेरिका की एक संघीय अदालत के न्यायाधीश ने सोमवार को कहा कि देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने संघीय खर्च पर रोक हटाने के उनके आदेश का पूरी तरह पालन नहीं किया है और उन्होंने ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) को सारा पैसा जारी करने को कहा।

अमेरिकी जिला न्यायालय के न्यायाधीश जॉन मैक्कोनेल ने पाया कि इस बात के प्रमाण हैं कि कुछ संघीय अनुदान और ऋण अब भी प्राप्तकर्ताओं तक नहीं पहुंच रहे हैं, इसलिए उन्होंने नकदी जारी करने का आदेश दिया।

मैक्कोनेल ने संघीय निधि पर व्यापक रोक लगाने की ट्रंप प्रशासन की योजना को जनवरी के अंत में रोकने का आदेश दिया।

एपी सिम्मी सुभाष

सुभाष