ईरान के परमाणु हथियार नहीं बनाने संबंधी खुफिया जानकारी को ट्रंप ने खारिज किया

ईरान के परमाणु हथियार नहीं बनाने संबंधी खुफिया जानकारी को ट्रंप ने खारिज किया

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 11:28 AM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 11:28 AM IST

वाशिंगटन, 18 जून (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के परमाणु हथियार के संबंध में इस साल की शुरुआत में संसद में दिए गए राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के एक बयान को खारिज कर दिया।

ट्रंप ने इजराइल और ईरान के मध्य तनातनी बढ़ने के बाद जी7 सम्मेलन बीच में छोड़कर बीती रात वाशिंगटन लौटने पर कहा, “मुझे परवाह नहीं है कि उन्होंने (गबार्ड) क्या कहा था।”

अमेरिकी राष्ट्रपति का मानना है कि ईरान परमाणु बम बनाने के ‘बहुत करीब’ है।

इस बीच, गबार्ड ने मीडिया पर उनके बयान को गलत ढंग से पेश करने का आरोप लगाया और कहा कि “राष्ट्रपति ट्रंप वही बात कह रहे हैं जो मैंने कही थी।”

उन्होंने सीएनएन से कहा, “हमारा एक जैसा ही मानना है।”

मार्च में सांसदों के समक्ष अपनी गवाही में गबार्ड ने कहा था कि खुफिया अधिकारियों ने पता लगाया है कि ईरान परमाणु हथियार नहीं बना रहा और सर्वोच्च नेता खामेनेई ने परमाणु हथियार कार्यक्रम को मंजूरी नहीं दी है जिसे उन्होंने 2003 में निलंबित कर दिया था।

उन्होंने यह भी कहा था कि अमेरिका ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा है और देश का ‘संवर्धित यूरेनियम भंडार अपने उच्चतम स्तर पर है, जो परमाणु हथियार रहित किसी देश के हिसाब से अभूतपूर्व है।”

एपी जोहेब मनीषा

मनीषा