प्रौद्योगिकी कंपनियों पर कर को लेकर कनाडा से व्यापार वार्ता निलंबित कर रहे हैं: ट्रंप

प्रौद्योगिकी कंपनियों पर कर को लेकर कनाडा से व्यापार वार्ता निलंबित कर रहे हैं: ट्रंप

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 12:14 AM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 12:14 AM IST

वाशिंगटन, 27 जून (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह प्रौद्योगिकी कंपनियों पर कर जारी रखने की कनाडा की योजना के कारण उसके साथ व्यापार वार्ता को तत्काल निलंबित कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कनाडा का यह कदम ‘‘हमारे देश पर प्रत्यक्ष और स्पष्ट हमला’’ है।

ट्रंप ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया नेटवर्क पर एक पोस्ट में कहा कि कनाडा ने अमेरिका को सूचित किया है कि वह सोमवार से लागू होने वाले कर लगाने की अपनी योजना पर कायम है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ इस भयावह कर के आधार पर, हम कनाडा के साथ व्यापार पर सभी चर्चाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर रहे हैं। हम कनाडा को अगले सात दिनों के भीतर बता देंगे कि वे अमेरिका के साथ व्यापार करने के लिए कितना शुल्क चुकाएंगे।’’

कनाडा के डिजिटल सेवा कर के तहत कनाडा में ऑनलाइन उपयोगकर्ताओं के साथ जुड़ने वाले कनाडाई और विदेशी कंपनियों को कर का भुगतान करना आवश्यक है।

डिजिटल सेवा कर से अमेजन, गूगल, मेटा, उबर और एयरबीएनबी जैसी कंपनियों पर असर पड़ेगा, क्योंकि इन कंपनियों को कनाडाई उपयोगकर्ताओं से होने वाले राजस्व पर तीन प्रतिशत का कर देना होगा। यह कर पूर्वव्यापी प्रभाव से लागू होगा, जिससे अमेरिकी कंपनियों को महीने के अंत तक दो अरब अमेरिकी डॉलर का कर देना होगा।

एपी धीरज संतोष

संतोष

संतोष