India-US Trade Deal/ Image Source: ANI News
India-US Trade Deal: अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर ने भारत के वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल से मुलाकात की। दोनों ने व्यापार बढ़ाने और समझौते पर चर्चा की। पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की हाल ही में हुई बातचीत से दोनों देशों के रिश्तों में सुधार होने के नए संकेत मिले हैं। पिछले कुछ महीनों में शुल्क विवाद और वीजा नीतियों को लेकर पैदा हुए तनाव के बाद अब दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर नई उम्मीदें जागी हैं। अमेरिका के नए नामित राजदूत सर्जियो गोर इस वक्त भारत में हैं और उनकी उच्च स्तरीय बैठकों से ये संकेत मिल रहा है कि India-US ट्रेड डील पर बातचीत में अब तेजी आ सकती है।
रविवार को गोर ने भारत के वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के आर्थिक और व्यापारिक मुद्दों पर गहराई से चर्चा की गयी। बातचीत का अहम मुद्दा व्यापार समझौते को आगे बढ़ाना और निवेश को बढ़ावा देना था। गोर 6 दिन के भारत दौरे पर हैं। हाल ही में अमेरिकी सीनेट ने उन्हें भारत के लिए राजदूत नियुक्त किया है। उनके साथ अमेरिका के डेप्युटी सेक्रेटरी फॉर मैनेजमेंट एंड रिसोर्सेज माइकल जे. रिगास भी हैं। अगस्त 2025 में नामित होने के बाद ये उनकी पहली आधिकारिक यात्रा है। गोर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी माने जाते हैं। वो व्हाइट हाउस में पर्सनल डायरेक्टर रह चुके हैं और ट्रंप प्रशासन में उनकी बड़ी भूमिका रही है।
During my visit to India, I met with Commerce Secretary Agrawal and discussed U.S.- India economic ties, including increased investment in the United States. 🇺🇸🇮🇳 pic.twitter.com/jrmVn7MKLB
— U.S. Ambassador to India (@USAmbIndia) October 12, 2025
India-US Trade Deal: गोर ने अपने दौरे की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, और विदेश सचिव विक्रम मिस्री से मुलाकात से की। इन मुलाकातों में सुरक्षा, आर्थिक सहयोग और रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘भारत यात्रा के दौरान वाणिज्य सचिव अग्रवाल से मुलाकात कर अमेरिका-भारत के आर्थिक संबंधों और अमेरिका में निवेश के अवसरों पर चर्चा की। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ये साफ है कि अमेरिका भारत के साथ अपने रिश्तों को बहुत महत्व देता है।’
पिछले कुछ महीनों में भारत-अमेरिका संबंधों में कुछ खटास भी आई थी। ट्रंप प्रशासन ने भारतीय सामानों पर आयात शुल्क 50% तक बढ़ा दिया था। इसके साथ ही रूस के कच्चे तेल की खरीदी पर भी अतिरिक्त 25% ड्यूटी लगाई गई थी, जिसको भारत ने गलत बताया था
H1B वीजा नीति में बदलाव को लेकर भी भारत ने नाराजगी जताई थी। लेकिन हाल के हफ्तों में पीएम मोदी और ट्रंप के बीच हुई फोन पर बातचीत ने माहौल को बना दिया है। अधिकारियों के मुताबिक इन बातचीत के बाद व्यापार समझौते की बातचीत फिर से शुरू हो गयी है और आने वाले समय में अच्छे नतीजे आने की पूरी उम्मीद है।