रियाद, 14 मई (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कतर यात्रा बुधवार को शानदार तरीके से शुरू हुई। एक दिन पहले सऊदी अरब की तरह ही कतर ने भी ट्रंप के एयरफोर्स वन विमान के उतरने का इंतजार नहीं किया और हवा में ही उसकी अगवानी में एक लड़ाकू जेट भेज दिया।
ट्रंप पश्चिम एशिया के अपने चार-दिवसीय दौरे के तहत मंगलवार को रियाद पहुंचे और इसके अगले दिन उन्होंने दोहा की उड़ान भरी। इस दौरान, सऊदी अरब और कतर दोनों ने ही उनकी अगवानी में एफ-15 लड़ाकू विमान भेजे, जो बेहद दुर्लभ दृश्य था।
व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास) की एक अधिकारी मार्गो मार्टिन ने सोशल मीडिया पर इस दुर्लभ दृश्य के वीडियो साझा किए।
मार्टिन ने लिखा, “सऊदी अरब के एफ-15 विमान ने एयरफोर्स वन की अगवानी की।”
अमेरिकी वायुसेना के बाद दुनिया में अमेरिका निर्मित एफ-15 का सबसे बड़ा बेड़ा रॉयल सऊदी वायुसेना के पास है।
मार्टिन ने बुधवार को पोस्ट किया, “कतर में उड़ान का क्या शानदार नजारा था!”
एपी पारुल सुरेश
सुरेश