तुर्किये: एर्दोआन ने राष्ट्रपति पद पर तीसरे कार्यकाल के लिए ली शपथ

तुर्किये: एर्दोआन ने राष्ट्रपति पद पर तीसरे कार्यकाल के लिए ली शपथ

  •  
  • Publish Date - June 3, 2023 / 08:04 PM IST,
    Updated On - June 3, 2023 / 08:04 PM IST

अंकारा, तीन जून (एपी) तुर्किये का लंबे समय से नेतृत्व कर रहे रजब तैयब एर्दोआन ने राष्ट्रपति के तौर पर अपने तीसरे कार्यकाल के लिए शनिवार को शपथ ली। वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं।

एर्दोआन (69) पिछले हफ्ते हुए राष्ट्रपति चुनाव में पांच वर्षों के नये कार्यकाल के लिए निर्वाचित हुए। इसके साथ ही, उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सदस्य देश में उनके 20 वर्षों के शासन को और पांच साल विस्तारित करने का मार्ग प्रशस्त हो गया था।

एर्दोआन, प्रधानमंत्री के रूप में सत्ता में रहने के बाद, 2003 से देश के राष्ट्रपति हैं।

उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह से पहले संसद के एक सत्र में राष्ट्रपति पद की शपथ ली। समारोह में कई विदेशी नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

एर्दोआन शनिवार देर शाम अपने नये मंत्रिमंडल की घोषणा करेंगे, जिससे इससे यह संकेत मिलेगा कि देश में गैर रूढ़िवादी आर्थिक नीतियां जारी रहेंगी, या अधिक पारंपरिक नीतियों की ओर लौटा जाएगा।

एपी सुभाष दिलीप

दिलीप