Turkey on India-Pak War || Image- IBC24 News File
Turkey on India-Pak War: नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और हालिया संघर्ष के दौरान तुर्की ने एक बार फिर पाकिस्तान का खुला समर्थन कर भारत के प्रति अपने रुख को स्पष्ट कर दिया है। तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने अंकारा में आयोजित कैबिनेट बैठक के बाद दिए अपने बयान में कहा कि उनका देश हर परिस्थिति में पाकिस्तान के साथ खड़ा रहेगा।
राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा, “हमने अतीत में भी पाकिस्तान का साथ दिया है और भविष्य में भी अच्छा-बुरा समय हो, हम उनके साथ खड़े रहेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष को कम करने के लिए तुर्की ने सक्रिय प्रयास किए हैं और संघर्षविराम का स्वागत करते हैं।
Turkey on India-Pak War: इस बयान और भारत के खिलाफ पाकिस्तान को ड्रोन देने जैसे कदमों के बाद भारत में तुर्की विरोधी भावना तेज़ी से बढ़ रही है। सोशल मीडिया पर तुर्की के बहिष्कार की मांग की जा रही है। सरकार ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए तुर्की के सरकारी मीडिया चैनल TRT के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है।
भारत के विदेश मंत्रालय ने भी स्पष्ट कर दिया है कि तुर्की की हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
पाकिस्तान के PM से हुई बातचीत, सिंधु जल संधि पर भी टिप्पणी
Turkey on India-Pak War: राष्ट्रपति एर्दोगन ने बताया कि उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से टेलीफोन पर बातचीत की है, जिसे उन्होंने “बहुत अहम” बताया। उन्होंने पाकिस्तान के रवैये की तारीफ़ करते हुए कहा कि “पाकिस्तानी नेतृत्व ने तनाव को संभालने में परिपक्वता और संयम दिखाया है।”
सिंधु जल संधि के मुद्दे पर भी एर्दोगन ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि संघर्षविराम से जो शांतिपूर्ण माहौल बना है, वह जल विवाद समेत अन्य समस्याओं को हल करने में मदद करेगा।”
Erdogan says Turkey have and will stand with Pakistan against India. Whatever the repercussions be. No economic losses will deter Turkey to stand with muslim brother Pakistan.
Now it is for people of India and GOI to take a call.#BoycottTurkeyAzerbaijan pic.twitter.com/VrGX9N6vHM
— Megh Updates
(@MeghUpdates) May 15, 2025