Twitter Account Hacked: नेपाल के प्रधानमंत्री का ट्विटर हैक, हैकर्स ने दिया ये मैसेज

Twitter Account Hacked: नेपाल के प्रधानमंत्री का ट्विटर हैक, हैकर्स ने दिया ये मैसेज ! Twitter hack of the Prime Minister of Nepal

  •  
  • Publish Date - March 16, 2023 / 09:18 AM IST,
    Updated On - March 16, 2023 / 09:18 AM IST

काठमांडु। Twitter hack of the Prime Minister of Nepal नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल का आधिकारिक ट्विटर हैंडल @PM_Nepal गुरुवार तड़के हैक कर लिया गया है। उनके ट्विटर अकाउंट को हैक करने के बाद हैकर्स ने उनके अकाउंट से डिजिटल करेंसी को प्रमोट करने से संबंधित मैसेज भी ट्वीट किया है। तो वहीं अब नेपाल के पीएम दहल के प्रोफाइल की जगह BLUR अकाउंट दिख रहा है।

Read More: Weather Update: अगले 4 दिनों तक बिगड़ा रहेगा प्रदेश का मौसम, तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी

हैकर्स ने डिजिटल करेंसी को किया प्रमोट

Twitter hack of the Prime Minister of Nepal ट्विटर अकाउंट पर, @PM_Nepal के अकाउंट से NFT के संबंध में एक ट्वीट को पिन किया गया था। जिसमें लिखा है कि तलब करना शुरू कर दिया गया है। अपना BAKC या SewerPass तैयार रखें और गड्ढे में उतरें! https://thesummoning.party”। बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल के इस आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर छह लाख 90 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक