अब कोविड-19 संबंधी गलत सूचनाओं को नहीं हटाएगा ट्विटर

अब कोविड-19 संबंधी गलत सूचनाओं को नहीं हटाएगा ट्विटर: ट्विटर अब कोविड-19 से जुड़ी गलत सूचनाओं के खिलाफ अपनी नीति को लागू नहीं करेगा,

  •  
  • Publish Date - November 30, 2022 / 09:52 AM IST,
    Updated On - November 30, 2022 / 12:09 PM IST

COVID-19 cases on the rise in India

कैलिफोर्निया : Covid-19 Tweets : ट्विटर अब कोविड-19 से जुड़ी गलत सूचनाओं के खिलाफ अपनी नीति को लागू नहीं करेगा, जिससे जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों के बीच चिंता पैदा हो गई है कि इस बदलाव के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। विशेषज्ञों को आशंका है कि इससे कोविड-19 टीकाकरण और संक्रमण से निपटने के अन्य प्रयास बाधित हो सकते हैं।

Read More : Rule Change From 1 December 2022: कल से बदल जाएंगे ATM से पैसे निकालने समेत ये नियम, आम जनता की जेब पर बढ़ेगा बोझ!

ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने सोमवार रात को माइक्रोब्लॉगिंग साइट के ऑनलाइन नियमों में एक वाक्य की सूचना को देखा, जिसमें कहा गया है, ‘‘23 नवंबर 2022 से ट्विटर कोविड-19 संबंधी भ्रामक सूचना देने के खिलाफ अपनी नीति को लागू नहीं करेगा।’’ पेशे से चिकित्सक डॉ. सिमोन गोल्ड ने ट्वीट किया, ‘‘इस नीति का इस्तेमाल वायरस और इलाज के विकल्पों को लेकर मीडिया की अवधारणा पर सवाल उठाने वाले दुनियाभर के लोगों को चुप कराने के लिए किया गया था।’’

Read More : Toyota Kirloskar: टोयोटा किर्लोस्कर के वाइस चेयरमैन का निधन, 64 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

उन्होंने इस कदम को अभिव्यक्ति की आजादी और चिकित्सकीय स्वतंत्रता की जीत करार दिया। हालांकि, कोविड-19 रोधी टीकों की सुरक्षा को लेकर झूठे दावों को न हटाने के ट्विटर के फैसले ने कई जन स्वास्थ्य अधिकारियों को निराश किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें