जॉर्डन की राजशाही के खिलाफ साजिश रचने के दो दोषियों को 15 साल कारावास की सजा

जॉर्डन की राजशाही के खिलाफ साजिश रचने के दो दोषियों को 15 साल कारावास की सजा

  •  
  • Publish Date - July 12, 2021 / 09:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

अम्मान (जॉर्डन), 12 जुलाई (एपी) जॉर्डन की एक अदालत ने देश की राजशाही के खिलाफ साजिश रचने के मामले में दो पूर्व अधिकारियों को 15 साल कैद की सजा सुनाई है।

शाह अब्दुल्ला द्वितीय के शीर्ष सहयोगी रहे एवं अमेरिकी नागरिकता रखने वाले बस्सेम अवदल्लाह और शाही परिवार के सदस्य शरीफ हसन बिन जैद को राजद्रोह के मामले में दोषी पाया गया है। दोनों को 15-15 साल कारावास की सजा सुनाई गई।

उन पर आरोप है कि उन्होंने राजा के सौतेले भाई प्रिंस हमजा के साथ साजिश रची और विदेशी सहायता मांगी। एक बंद कमरे में सुनवाई के बाद फैसले की घोषणा सोमवार को की गई।

एपी सिम्मी शाहिद

शाहिद