पाकिस्तान में मोटरसाइकिल बम विस्फोट में दो लोगों की मौत, पांच घायल

पाकिस्तान में मोटरसाइकिल बम विस्फोट में दो लोगों की मौत, पांच घायल

  •  
  • Publish Date - April 8, 2024 / 12:41 AM IST,
    Updated On - April 8, 2024 / 12:41 AM IST

क्वेटा, सात अप्रैल (एपी) दक्षिणपश्चिम पाकिस्तान में एक मोटरसाइकिल पर लगाए बम में विस्फोट से दो लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा को पड़ोसी सिंध प्रांत में कराची शहर से जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग पर स्थित खुजदर में रविवार को हुए इस विस्फोट की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

पुलिस उपायुक्त मोहम्मद आरिफ जरकोन ने बताया कि घायलों में एक महिला और दो पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

एपी गोला वैभव

वैभव