अमेरिका के इडाहो में अग्निशमनकर्मियों पर घात लगाकर हमला, दो लोगों की मौत

अमेरिका के इडाहो में अग्निशमनकर्मियों पर घात लगाकर हमला, दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 30, 2025 / 08:54 AM IST,
    Updated On - June 30, 2025 / 08:54 AM IST

बोइस (अमेरिका), 30 जून (एपी) उत्तरी इडाहो के एक पर्वतीय इलाके में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे अग्निशमनकर्मियों पर बंदूकधारियों ने घात लगाकर हमला किया जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई।

इडाहो के गर्वनर ब्रैड लिटिल ने इसे ‘‘जघन्य’’ हमला बताया।

कूटेनई काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे (स्थानीय समयानुसार) कोयूर डी’एलेन के ठीक उत्तर में ‘कैनफील्ड माउंटेन’ पर आग लगने की सूचना के बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे और लगभग आधे घंटे बाद गोलियों की आवाजें सुनाई दीं।

शेरिफ बॉब नॉरिस ने बताया कि अधिकारियों का अनुमान है कि मारे गए दो लोग अग्निशमनकर्मी थे। नॉरिस ने बताया कि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि और किसी को गोली लगी या नहीं।

नॉरिस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें नहीं पता कि वहां कितने संदिग्ध हैं और हताहत हुए लोगों की संख्या के बारे में भी जानकारी नहीं है।’’

शेरिफ ने कहा कि लोग अब भी पहाड़ी से नीचे आ रहे हैं, इसलिए अनुमान है कि ‘‘वहां ऊपर अब भी कुछ लोग फंसे हो सकते हैं।’’

गवर्नर ब्रैड लिटिल ने कहा कि ‘‘कई’’ अग्निशमन कर्मियों पर हमला किया गया।

लिटिल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘यह हमारे बहादुर दमकलकर्मियों पर जघन्य हमला है। मैं सभी इडाहो निवासियों से अनुरोध करता हूं कि वे उनके और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करें।’’

एपी खारी सुरभि

सुरभि