वैश्विक कोरोना वायरस टीका कार्यक्रम में शामिल होगा अमेरिका

वैश्विक कोरोना वायरस टीका कार्यक्रम में शामिल होगा अमेरिका

  •  
  • Publish Date - January 21, 2021 / 10:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

जिनेवा, 21 जनवरी (एपी) अमेरिका के महामारी विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडन पूरे विश्व में कोविड-19 का टीका उपलब्ध कराने, जांच और इलाज के संबंध में बृहस्पतिवार को एक आदेश जारी करेंगे।

फाउची ने यह भी कहा कि अमेरिका विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) में अमेरिकी कर्मचारियों की कटौती की प्रक्रिया को रोकेगा और संगठन के प्रति अपनी वित्तीय बाध्यताओं को पूरा करेगा।

कोरोना वायरस महामारी को लेकर बाइडन के शीर्ष चिकित्सा सलाहकार फाउची ने डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड को बताया कि राष्ट्रपति बृहस्पतिवार को एक आदेश जारी करेंगे, जिसमें दुनियाभर के गरीब अथवा अमीर देशों में जरूरतमंद लोगों को कोविड-19 टीके उलब्ध कराने की ‘कोवैक्स’ परियोजना में शामिल होने की अमेरिका की मंशा को दर्शाया जाएगा।

एपी जोहेब मनीषा

मनीषा