लंदन, 23 मई (भाषा) ब्रिटेन सरकार ने मंगलवार को भारतीयों सहित विदेशी छात्रों को लक्षित कर परिवार के आश्रित सदस्यों को देश में लाने के उनके वीजा अधिकार पर एक नई आव्रजन कार्रवाई की घोषणा की।
ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने हाउस ऑफ कॉमन्स में एक लिखित बयान में कहा कि वर्तमान में अनुसंधान कार्यक्रमों में नामित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम कर रहे अंतरराष्ट्रीय छात्रों को ही अपने आश्रितों के रूप में बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता सहित परिवार के सदस्यों को ब्रिटेन लाने की अनुमति दी जाएगी।
भारतीय मूल की मंत्री ने कहा कि दिसंबर 2022 में समाप्त हुए वर्ष में छात्रों के आश्रितों को लगभग 1,36,000 वीजा दिए जाने के बाद उपायों का नया पैकेज आवश्यक था क्योंकि यह संख्या 2019 के 16,000 के आंकड़े से आठ गुना अधिक है।
मंत्री ने ‘‘बेईमान’’ शिक्षा एजेंटों पर नकेल कसने के लिए कदम उठाने का भी वादा किया और कहा कि ऐसे लोग शिक्षा की जगह आव्रजन बेचने के लिए अनुचित साधनों की मदद ले सकते हैं।
शैक्षिक क्षेत्र और प्रमुख हितधारकों के साथ परामर्श के बाद नए प्रतिबंध ‘जल्द से जल्द’ लागू होने की उम्मीद है।
भाषा नेत्रपाल पवनेश
पवनेश