ब्रिटेन में गुरुद्वारा में हमला : एक किशोर को आरोपी बनाया गया

ब्रिटेन में गुरुद्वारा में हमला : एक किशोर को आरोपी बनाया गया

  •  
  • Publish Date - July 13, 2024 / 07:58 PM IST,
    Updated On - July 13, 2024 / 07:58 PM IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 13 जुलाई (भाषा) ब्रिटेन में एक गुरुद्वारा में धारदार हथियार से किये गये हमले में दो महिलाओं के घायल होने के बाद गिरफ्तार 17 वर्षीय लड़के पर शनिवार को विभिन्न आरोप लगाए गए। किशोर के खिलाफ हमला करने और जान से मारने की धमकी देने जैसे आरोप लगाये गये हैं।

केंट एवं एसेक्स गंभीर अपराध निदेशालय के जांचकर्ताओं ने लड़के पर बृहस्पतिवार शाम की उस घटना के लिए आरोप लगाया है जिसे स्थानीय पुलिस दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के ग्रेवसेंड में स्थित श्री गुरु नानक दरबार गुरुद्वारे में ‘अशांति’ के रूप में संदर्भित कर रही है।

नाबालिग होने के कारण लड़के के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। भारत के बाहर सबसे बड़े गुरुद्वारों में से एक इस गुरुद्वारा की ओर से कहा गया है कि वह जांच में सहयोग कर रहा है और घटना के समय ‘गुरु ग्रंथ साहिब जी’ दरबार हॉल में नहीं थे।

केंट पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘शनिवार को केंट एवं एसेक्स गंभीर अपराध निदेशालय के जांचकर्ताओं ने 17 वर्षीय एक लड़के पर हिंसा करने, जान से मारने की धमकी देने, धारदार हथियार से किसी व्यक्ति को धमकाने और सार्वजनिक स्थान पर धारदार वस्तु रखने का आरोप लगाया।’’

स्थानीय खबरों के अनुसार, जिस लड़के को मेडस्टोन क्राउन अदालत में पेश करने के लिए हिरासत में लिया गया है, वह इलाके में एक सिख परिवार के साथ रहता था और कुछ मानसिक समस्याओं से पीड़ित था।

ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री डेन जार्विस ने कहा कि उन्हें हमले के बारे में जानकारी दी जा रही है।

उनकी लेबर पार्टी के सहयोगी और ब्रिटिश सिख सांसद तन ढेसी ने कहा, ‘‘ग्रेवसेंड गुरुद्वारे में चाकूबाजी से जुड़े हमले के बारे में जानकर व्यथित हूं, जहां मैंने कई मौकों पर प्रार्थना की है। सरकार को ऐसे सिख विरोधी घृणा अपराधों से निपटने के लिए और अधिक प्रयास करने चाहिए, क्योंकि गुरुद्वारों को प्रार्थना, शरण और चिंतन के लिए हम शांतिपूर्ण जगह मानते हैं।’’

भाषा संतोष अविनाश

अविनाश