रूस के हमलों से रक्षा के लिए हमारी ओर से दिए गए हथियार इस्तेमाल कर सकता है यूक्रेन: जर्मनी

रूस के हमलों से रक्षा के लिए हमारी ओर से दिए गए हथियार इस्तेमाल कर सकता है यूक्रेन: जर्मनी

  •  
  • Publish Date - May 31, 2024 / 03:10 PM IST,
    Updated On - May 31, 2024 / 03:10 PM IST

कीव, 31 मई (एपी) जर्मनी की सरकार ने कहा है कि यूक्रेन रूसी सीमा पर स्थित स्थानों से होने वाले हमलों के खिलाफ उसकी ओर से भेजे गए हथियार इस्तेमाल कर सकता है।

सरकार ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि जर्मनी के करीबी देशों और यूक्रेन के साथ चर्चा करते हुए वह युद्ध से जुड़े घटनाक्रमों को लेकर निरंतर सहयोग प्रदान कर रही है।

बयान के अनुसार, हाल में रूस ने खारकीव क्षेत्र, विशेष रूप से रूसी सीमा के निकट स्थित ठिकानों से हमले किए हैं।

बयान में कहा गया है, “हमारा मानना है कि यूक्रेन को अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत इन हमलों से खुद को बचाने का अधिकार है।”

बयान में कहा, “इसके लिए, वह अपनी अंतरराष्ट्रीय कानूनी प्रतिबद्धताओं के अनुसार, हमारी ओर से दिए गए हथियारों का भी इस्तेमाल कर सकता है।”

एपी जोहेब मनीषा

मनीषा