यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूसी पहल का स्वागत किया, कहा: वार्ता से पहले युद्ध विराम होना चाहिए

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूसी पहल का स्वागत किया, कहा: वार्ता से पहले युद्ध विराम होना चाहिए

  •  
  • Publish Date - May 11, 2025 / 02:26 PM IST,
    Updated On - May 11, 2025 / 02:26 PM IST

कीव, 11 मई (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी हो रही है कि रूस युद्ध को समाप्त करने के लिए अंततः प्रयास कर रहा है लेकिन शांति वार्ता शुरू होने से पहले युद्धविराम होना चाहिए।

जेलेंस्की ने इसे ‘‘सकारात्मक संकेत’’ बताते हुए कहा कि ‘‘पूरी दुनिया बहुत लंबे समय से इसका इंतजार कर रही थी और किसी भी युद्ध को सही मायने में समाप्त करने का पहला कदम युद्ध विराम है।’’

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार रात मीडिया को दिए गए बयान में युद्ध विराम के प्रस्ताव को प्रभावी रूप से खारिज कर दिया और इसके बजाय 15 मई को इस्तांबुल में यूक्रेन के साथ ‘‘बिना किसी पूर्व शर्त’’ के सीधी बातचीत फिर से शुरू करने का प्रस्ताव रखा।

एपी सिम्मी अमित

अमित