दावोस, 20 जनवरी (एपी) यूरोपीय संघ की शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने पिछले वर्ष यूरोपीय संघ के सदस्य देशों पर नए शुल्क नहीं लगाने पर सहमति जताई थी।
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि ग्रीनलैंड पर ट्रंप द्वारा प्रस्तावित नए शुल्क ‘खासतौर पर लंबे समय से सहयोगी रहे देशों के साथ एक गलती’ हैं।
वह ट्रंप की उस घोषणा पर प्रतिक्रिया दे रही थीं कि फरवरी से उन आठ यूरोपीय देशों से आने वाले सामान पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया जाएगा, जिन्होंने डेनमार्क के अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र ग्रीनलैंड पर अमेरिका का कब्जा करने के ट्रंप के आह्वान के बाद डेनमार्क का समर्थन किया है।
वॉन डेर लेयेन ने स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक के दौरान कहा, “यूरोपीय संघ और अमेरिका जुलाई में एक व्यापार समझौते पर सहमत हुए थे। राजनीति में भी, जैसे व्यापार में-समझौता मतलब समझौता होता है। और जब मित्र हाथ मिलाते हैं, तो उसका कुछ अर्थ होना चाहिए।”
उन्होंने कहा, ‘हम अमेरिका के लोगों को न केवल अपना सहयोगी बल्कि अपना मित्र भी मानते हैं। और हमें खाई में धकेलने से केवल उन्हीं शत्रुओं को लाभ होगा जिन्हें हम दोनों रणनीतिक परिदृश्य से बाहर रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
उन्होंने यह प्रतिबद्धता जतायी कि यूरोपीय संघ की प्रतिक्रिया ‘अटल, एकजुट और जवाबी’ होगी।
ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया है कि अमेरिका को चीन और रूस से संभावित खतरों से सुरक्षा के लिए इस क्षेत्र की आवश्यकता है।
मंगलवार को अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि यूरोप के साथ अमेरिका के संबंध मजबूत बने हुए हैं और उन्होंने व्यापारिक साझेदारों से आग्रह किया कि वे ‘गहरी सांस लें’ और ग्रीनलैंड को लेकर नए शुल्क की धमकियों से उपजे तनाव को ‘सुलझने दें’।
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे संबंध इतने अधिक घनिष्ठ कभी नहीं रहे।’
भाषा तान्या नरेश
नरेश