यमन में अमेरिका के हवाई हमलों में कम से कम 10 लोगों की मौत : हूती विद्रोही

यमन में अमेरिका के हवाई हमलों में कम से कम 10 लोगों की मौत : हूती विद्रोही

  •  
  • Publish Date - April 9, 2025 / 10:28 PM IST,
    Updated On - April 9, 2025 / 10:28 PM IST

दुबई, नौ अप्रैल (एपी) ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने बुधवार को दावा किया कि यमन में लाल सागर के किनारे स्थित बंदरगाह शहर होदेदा के पास अमेरिका की ओर से किए गए हवाई हमलों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए।

विद्रोहियों के मुताबिक, अमेरिका ने होदेदा के अल-हवाक जिले को निशाना बनाया, जहां शहर का हवाई अड्डा स्थित है, जिसका इस्तेमाल विद्रोहियों ने अतीत में लाल सागर से गुजरने वाले जहाजों पर हमले के लिए किया है।

हूती विद्रोहियों की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, गाजा पट्टी में इजराइल-हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद हूती विद्रोहियों द्वारा लाल सागर क्षेत्र में जहाजों को निशाना बनाए जाने के खिलाफ शुरू किए गए अमेरिकी हवाई हमलों में अब तक कम से कम 107 लोग मारे जा चुके हैं।

एपी पारुल प्रशांत

प्रशांत