अमेरिका ने कतर स्थित सैन्य अड्डे पर ईरान के मिसाइल हमले की पुष्टि की

अमेरिका ने कतर स्थित सैन्य अड्डे पर ईरान के मिसाइल हमले की पुष्टि की

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 12:15 AM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 12:15 AM IST

दुबई, 23 जून (एपी) ईरान ने सोमवार को कतर स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमला किया। अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु स्थलों पर बमबारी के जवाब में उठाए गए इस कदम से अस्थिर क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है।

अमेरिका ने पुष्टि की है कि कतर स्थित वायु सेना अड्डे पर ईरान की ओर से मिसाइल हमला किया गया। उसने कहा कि इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

हमले के तुरंत बाद, खाड़ी देश बहरीन ने अपने हवाई क्षेत्र में उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया। बहरीन में अमेरिका का पांचवां बेड़ा मुख्यालय स्थित है।

ईरान के हमले से कुछ समय पहले कतर ने भी अपने हवाई क्षेत्र में उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।

एपी आशीष अविनाश

अविनाश