अमेरिका और ईरान के अधिकारी अगले सप्ताह वार्ता करेंगे : ट्रंप

अमेरिका और ईरान के अधिकारी अगले सप्ताह वार्ता करेंगे : ट्रंप

  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 08:33 PM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 08:33 PM IST

द हेग, 25 जून (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और ईरान के अधिकारी अगले सप्ताह बातचीत करेंगे, जिससे इजराइल और तेहरान के बीच हालिया संघर्ष के कारण बाधित हुई वार्ता बहाल होगी।

नीदरलैंड में नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान प्रेस वार्ता में ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं आपको बता दूं कि हम अगले सप्ताह ईरान के साथ बातचीत करने जा रहे हैं। हम किसी समझौते पर हस्ताक्षर भी कर सकते हैं।’’

ट्रंप ने कहा कि उन्हें ईरान के साथ बातचीत फिर से शुरू करने में कोई खास दिलचस्पी नहीं है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि अमेरिकी हमलों ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नष्ट कर दिया है।

एपी शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल