अमेरिका ने इजराइल से स्वदेश वापसी की उड़ानें शुरू कीं

अमेरिका ने इजराइल से स्वदेश वापसी की उड़ानें शुरू कीं

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 10:14 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 10:14 PM IST

तेल अवीव, 21 जून (एपी) इजराइल में अमेरिकी राजदूत ने कहा कि अमेरिका ने इजराइल से ‘सहायता प्राप्त प्रस्थान उड़ानें’ शुरू कर दी हैं। सात अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले के बाद पहली बार ऐसी उड़ान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

इस हमले ने गाजा में चल रहे युद्ध को जन्म दिया है। राजदूत माइक हुकाबी ने सोशल मीडिया पोस्ट में उड़ानों की घोषणा की, क्योंकि इजरायल और ईरान के बीच युद्ध अपने दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर गया है।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी नागरिक और वैध स्थायी निवासी ताजा जानकारी पाने के लिए एक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

अमेरिका ने ईरान में अपने नागरिकों से कहा है कि यदि वे सुरक्षित महसूस करते हैं तभी अजरबैजान, आर्मेनिया या तुर्की के रास्ते जाएं।

एपी संतोष माधव

माधव