जेद्दा, 15 जुलाई (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार को सऊदी अरब पहुंचे। सऊदी अरब के वली अहद (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिन सलमान ने शाही महल में राष्ट्रपति जो बाइडन का स्वागत किया। दोनों की यह पहली मुलाकात है।
बाइडन वली अहद मोहम्मद और अन्य सलाहकारों के साथ होने वाली बैठक से पहले सऊदी अरब के शाह सलमान से मुलाकात कर सकते हैं। शाह सलमान, मोहम्मद बिन सलमान के पिता हैं।
सऊदी अरब में मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर अमेरिकी आलोचनाओं का सामना करने के बावजूद दोनों देश अपनी दीर्घकालिक साझेदारी को और मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।
एपी शफीक दिलीप
दिलीप