अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर दी क्यूबा को चेतावनी

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर दी क्यूबा को चेतावनी

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 11:05 AM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 11:05 AM IST

वेस्ट पाम बीच (अमेरिका), 12 जनवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के अपदस्थ होने के बाद संकट में घिरी क्यूबा की सरकार को एक बार फिर चेतावनी दी।

क्यूबा वेनेजुएला के तेल का सबसे बड़ा लाभार्थी है। हालांकि वेनेजुएला पर अमेरिका के नियंत्रण के बाद क्यूबा को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

ट्रंप ने रविवार को सोशल मीडिया पर कहा कि क्यूबा लंबे समय तक वेनेजुएला के तेल और पैसे पर निर्भर रहा और इसके बदले उसने वेनेजुएला को सुरक्षा मुहैया कराई, ‘लेकिन अब और नहीं।’

ट्रंप ने कहा, ‘‘क्यूबा को अब और तेल या पैसा नहीं मिलेगा। इससे पहले कि बहुत देर हो, मैं उन्हें कोई समझौता करने का सुझाव देना चाहूंगा।’’

हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह क्यूबा के साथ किस प्रकार का समझौता करना चाहते हैं।

ट्रंप की चेतावनी के कुछ घंटे बाद क्यूबा के राष्ट्रपति मिग्वेल डियाज केनेल ने ‘एक्स’ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘हर चीज, यहां तक की लोगों के जीवन को भी कारोबार की नजर से देखने वाले व्यक्ति के पास किसी भी तरह से क्यूबा पर उंगली उठाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।”’’

एपी जोहेब शोभना

शोभना