Joe Biden Israel Visit : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल के लिए हुए रवाना, टॉप लीडर्स से करेंगे चर्चा
Joe Biden Israel Visit : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारतीय समयानुसार बुधवार तड़के इजरायल के लिए रवाना हो गए। वे इजरायल के टॉप लीडर्स से बात
Joe Biden Israel Visit
नई दिल्ली : Joe Biden Israel Visit : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारतीय समयानुसार बुधवार तड़के इजरायल के लिए रवाना हो गए। वे इजरायल के टॉप लीडर्स से बात करेंगे। हमास के क्रूर आतंकवादी हमले के सामने एकजुटता से खड़े होने के लिए वे इजरायल रवाना हुए हैं। इजराइली नेताओं के साथ अगले कदम पर बातचीत करेंगे। वहीं, दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति ने जॉर्डन की यात्रा को स्थगित कर दिया है। गाजा के अस्पताल पर इजरायली हवाई हमले में 500 लोगों की मौत के बाद उन्होंने जॉर्डन नहीं जाने का फैसला किया है।
फिलिस्तीनियों के आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए खड़ा नहीं हमास- जो बाइडेन
Joe Biden Israel Visit : बता दें कि जो बाइडेन ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा था कि मैं हमास के क्रूर आतंकवादी हमले के सामने एकजुटता दिखाने और अगले कदमों पर परामर्श करने के लिए इजराइल का दौरा करने जा रहा हूं। इसके बाद मैं जॉर्डन की भी यात्रा करूंगा। इस दौरान शीर्ष नेताओं से मिलकर गंभीर मानवीय जरूरतों को संबोधित करूंगा। साथ ही यह स्पष्ट करना है कि हमास फिलिस्तीनियों के आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए खड़ा नहीं है।
‘बंधकों की दुर्दशा के बारे में बात करेंगे जो बाइडेन’
Joe Biden Israel Visit : राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल के नेताओं के साथ उन बंधकों की दुर्दशा के बारे में बात करेंगे, जिन्हें हमास ने बंधक बना रखा है, जिनमें कुछ अमेरिकी भी शामिल हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि हम आतंकवादियों को एक मजबूत संकेत भेजें। ‘जो बाइडेन एक महत्वपूर्ण क्षण में इजराइल आ रहे’ आर्म्स डीलर संजय भंडारी के दिल्ली स्थित घर को ED ने किया सील अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन एक महत्वपूर्ण क्षण में इजराइल आ रहे हैं। इजराइल के साथ अमेरिका की एकजुटता की पुष्टि करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजराइल का दौरा करेंगे।

Facebook



