Publish Date - October 18, 2023 / 08:13 AM IST,
Updated On - October 18, 2023 / 08:13 AM IST
Power Cut In Bhopal
Power cut in Bhopal: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कई क्षेत्रों में आज बिजली गुल रहेगी। मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी में आज 20 इलाकों में 3 से 6 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित होगी। बताया जा रहा है कि बिजली कंपनी के मेंटनेंस करने से सप्लाई बंद रहेगी।
Power cut in Bhopal: इन कॉलोनियों में होगी बिजली की कटौती
सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक आकांक्षा अपॉर्टमेंट, ईदगाह फिल्टर प्लांट, वीआईपी गेस्ट हाउस, वैभव विहार, दीप नगर, आनंद नगर, शिवनगर, सोनागिरी एवं आसपास के इलाके में बिजली बाधित।
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक संस्कार गार्डन, फाइन एवेन्यू फेस 2-3, ऑनेक्स पैलेस, आम्र स्टेट, उमा विहार, राजकमल स्कूल, ललिता नगर, अंकित परिसर एवं आसपास के इलाके में नही रहेगी बिजली।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक 1250 क्वार्टर, पांच नंबर स्टॉप, ऊर्जा भवन, बरखेड़ी, जोगीपुरा, अहीर मोहल्ला, पीसी नगर, पुल बोगदा, गल्ला मंडी, नीम रोड एवं आसपास के क्षेत्र में बाधित होगी व्यवस्था।
दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक यूनानी सफाखाना, मारवाड़ी रोड, हाथीखाना, चार बत्ती चौराहा एवं आसपास के इलाके में बंद रहेगी बिजली।