अमेरिका साइबर हमलों के खिलाफ महत्वपूर्ण सूचना देने पर एक करोड़ डॉलर तक का पुरस्कार देगा

अमेरिका साइबर हमलों के खिलाफ महत्वपूर्ण सूचना देने पर एक करोड़ डॉलर तक का पुरस्कार देगा

  •  
  • Publish Date - July 15, 2021 / 02:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

बोस्टन, 15 जुलाई (एपी) बाइडन प्रशासन अमेरिकी अवसंरचना पर ‘रैंसमवेयर’ हमलों सहित विभिन्न साइबर हमलों को लेकर किसी विदेशी राष्ट्र की भूमिका को लेकर महत्वपूर्ण सूचना उपलब्ध कराने पर एक करोड़ डॉलर तक का पुरस्कार प्रदान करेगा।

देश हाल में ‘रैंसमवेयर’ हमले का शिकार हुआ था जिसमें हैकर किसी कंप्यूटर/वेबसाइट प्रणाली को हैक कर उसे ठीक करने के बदले में बड़ी रकम मांगते हैं।

व्हाइट हाउस ने ‘रैंसमवेयर’ हमलों को रोकने के प्रयासों में समन्वय के लिए एक कार्यबल की शुरुआत की है।

वित्त विभाग के ‘फाइनेंशियल क्राइम्स एन्फोर्समेंट नेटवर्क’ ने बृहस्पतिवार को एक और महत्वपूर्ण घोषणा की जिसमें कहा गया कि क्रिप्टोकरंसी धनशोधन नियंत्रण और ‘रैंसमवेयर’ हमला करने वालों का पता लगाने के लिए बैंकों, प्रौद्योगकेी कंपनियों तथा अन्य कंपनियों की मदद ली जाएगी। नए कदमों के बारे में आज और अधिक ब्योरा प्राप्त होने की उम्मीद है।

एपी

नेत्रपाल पवनेश

पवनेश