Woman arrested for child abuse: यूट्यूब पर बच्चों के पालन पोषण पर परामर्श देती थी महिला, खुद बाल शोषण के आरोप में गिरफ्तार

Woman arrested for child abuse: अमेरिका : यूट्यूब पर बच्चों के पालन पोषण पर परामर्श देने वाली महिला बाल शोषण के आरोप में गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 1, 2023 / 03:31 PM IST,
    Updated On - September 1, 2023 / 04:35 PM IST

Woman arrested for child abuse: यूटा (अमेरिका), 1 सितंबर । यूट्यूब पर बच्चों के पालन पोषण संबंधी परामर्श देने वाली यूटा की एक महिला को बाल शोषण के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि महिला का कुपोषित बेटा खिड़की की सहायता से घर से बाहर आ गया था और उसने पास के घर से मदद की अपील की थी।

यूट्यूब पर अब बंद हो चुका ‘‘8 पैसेंजर्स’’ नामक चैनल चलाने वाली रुबी फ्रैंके को बुधवार रात को दक्षिणी यूटा के आइविंस शहर से गिरफ्तार किया गया। महिला को काउंसलिंग कारोबार से जुड़ी जोडी हिल्डब्रांट के घर से हिरासत में लिया गया। हिल्डब्रांट का कहना है कि वह लोगों को ईमानदारी, जिम्मेदारी तथा विनम्रता के साथ अपने जीवन में सुधार लाने की सलाह देती हैं।

read more: Vinay Srivastava Murder Case: विनय श्रीवास्तव मर्डर केस में सामने आई मौत की असल वजह..! इस बात पर विवाद के चलते मारी गई थी गोली

फ्रैंके हाल में हिल्डब्रांट के साथ यूट्यूब वीडियो में दिखी थी जिसे हिल्डब्रांट के काउंसलिंग कारोबार ‘कोनेक्शंस क्लासरूम’ ने ऑनलाइन पोस्ट किया था।

Woman arrested for child abuse: सांता क्लारा-आइविंस सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के एक अधिकारी द्वारा दायर हलफनामे के अनुसार, फ्रैंके का 12 साल का बेटा बुधवार सुबह आइविंस में हिल्डब्रांट के आवास की खिड़की से कूद गया और पड़ोस के घर से भोजन और पानी मांगा।

हलफनामे में कहा गया कि पड़ोसी ने लड़के के टखने और कलाई पर टेप चिपका देखा जिसके बाद उसने अधिकारियों को सूचित किया। लड़के को एक अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज हो रहा है। रस्सी से बंधे होने के कारण लड़के के शरीर पर जख्म के निशान थे और ठीक ढंग से भोजन नहीं मिल पाने के कारण वह कुपोषित दिख रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि बाद में फ्रैंके की 10 साल की बेटी भी हिल्डब्रांट के घर पर कुपोषित हालत में मिली और उसे भी अस्पताल ले जाया गया। हलफनामे के अनुसार फ्रैंके के दो और बच्चों को बाल सुरक्षा सेवा की निगरानी में रखा गया है।

read more:  Pt. Pradeep mishra upaye: पूरी होगी आपकी हर मुराद, पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया आसान उपाय, बन जाएंगे आपके हर अटके काम

अधिकारियों के अनुसार फ्रैंके और हिल्डब्रांट दोनों को बाल शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, हालांकि आरोप अभी दायर नहीं किए गए हैं।

हलफनामे के अनुसार, फ्रैंके ने वकील की मांग की है और वह अधिकारियों से बात नहीं कर रही है।

मामले में रुबी फ्रैंके के पति से फोन पर संपर्क कर टिप्पणी मांगी गई जिस पर उनके वकील रैंडी एस. केस्टर ने फोन कर जवाब दिया। केस्टर ने कहा कि वह केविन फ्रैंके के बच्चों को उनके पिता के पास रहने तथा उनकी देखभाल के मद्देनजर फ्रैंके का पक्ष रख रहे हैं। हालांकि हिल्डब्रांट के वकील की ओर से इस बारे में टिप्पणी नहीं की गई।

न्यायाधीश ने बृहस्पतिवार को रुबी फ्रैंके की वकील की मांग को अनुमति दे दी लेकिन जमानत देने से इनकार कर दिया। अदालत के दस्तावेज के अनुसार अदालत ने हिल्डब्रांट को भी जमानत देने से इनकार कर दिया।